मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस व कृपाशंकर सिंह ने त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी
50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में लगाई पवित्र डुबकी
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने अपनी पत्नी और बेटी के साथ संगम में लगाई पवित्र डुबकी
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने अपनी पत्नी अमृता और बेटी दिविजा व महाराष्ट्र के पूर्व गृहराज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह के साथ प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई।
तीर्थराज प्रयागराज की धरती पर बीते 13 जनवरी से आयोजित हो रहा दिव्य-भव्य धार्मिक, सांस्कृतिक समागम ‘महाकुंभ 2025’ अब इतिहास रच चुका है। यहां अब तक पचास करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में सनातन आस्था की पावन डुबकी लगाकर धार्मिक और सांस्कृतिक एकता की अद्वितीय मिसाल कायम की है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने अपनी पत्नी और बेटी के साथ संगम में लगाई पवित्र डुबकी
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने अपनी पत्नी अमृता और बेटी दिविजा व महाराष्ट्र के पूर्व गृहराज्य मंत्री एवं जौनपुर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह के साथ प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “हम सभी के लिए ये बहुत बड़ा पर्व है। 144 साल बाद जो योग आ रहा है, उस प्रकार का ये महाकुंभ है। हर व्यक्ति हो लगता है वे यहां आकर स्नान करे। मैं उसी मंशा से आया हूं। जिस प्रकार से योगी सरकार ने महाकुंभ का आयोजन किया है वो दुनिया में लोग याद रखेंगे।” मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस व कृपाशंकर सिंह ने त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी