सीबीएसई अंडर फाइव कबड्डी ब्वायज चैंपियनशिप प्रतियोगिता में चंदौली, भदोही और वाराणसी का रहा दबदबा
चंदौली, भदोही और वाराणसी ने प्रथम स्थान पाकर ट्रॉफी पर किया कब्जा

सुजानगंज,संकल्प सवेरा: स्थानीय क्षेत्र के जे.पी. इंटरनेशनल स्कूल सुजानगंज में सीबीएसई बोर्ड द्वारा आयोजित सीबीएसई अंडर फाइव कबड्डी ब्वायज चैंपियनशिप प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हुआ।

प्रतियोगिता में अंडर 19 ग्रुप में यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल चंदौली, अंडर 17 ग्रुप में उडवर्ड पब्लिक स्कूल भदोही तथा अंडर 14 ग्रुप में देहरादून पब्लिक स्कूल वाराणसी ने प्रथम स्थान हासिल किया प्रथम स्थान हासिल करने वाली टीमों को राज्य सभा सांसद सीमा द्विवेदी द्वारा ट्राफी तथा गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान राज्य सभा सांसद ने अपना विचार व्यक्त करते हुए बताया कि कबड्डी खेल भारत का अतिप्राचीन खेल है तथा वर्तमान समय में भारत सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत हैं। इनके पूर्व विद्यालय शंकर त्रिपाठी, चेयरमैन कपिल मुनि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए आए हुए अतिथियों का स्वागत विद्यालय प्रबंधक डॉ जयप्रकाश तिवारी ने किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंडलायुक्त गौरीशंकर सिंह ने किया कार्यक्रम का संचालन डॉ विवेक मिश्र ने किया तथा आए हुए अतिथियों के प्रति विद्यालय की प्राचार्या प्रीति सिंह ने आभार जताया।












