शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न
मुंगराबादशाहपुर , जौनपुर । स्थानीय थाना परिसर में शान्ति समिति की बैठक आगामी ईद उल अजहा ( बकरीद ) के मद्देनजर थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई । बैठक में थाना प्रभारी ने आगामी ईदुल अजहा ( बकरीद ) के पवित्र त्योहार को शान्ति पूर्वक माहौल में मनाने की उपस्थिति लोगो से अपील किया । उन्होंने कहा कि वर्तमान समय मे देश भर में कोरोना महामारी का संक्रमण चल रहा है आपका मुंगराबादशाहपुर नगर भी इससे अछूता नही है आपके नगर में भी कई लोग आज भी संक्रमित पाए गए है, ऐसी स्थिति में हम सभी को चाहिए कि हम इस महामारी से स्वयं और अपने परिवार को बचाते हुए अपने घरों में रह कर ही इस त्यौहार को मनाए । बैठक में उपस्थित अन्जुमन रिफाउल मुस्लमीन के सदर हाजी रियाज अहमद ने लोगो को आस्वस्त करते हुए कहा कि हम सब अपने घरों में रहकर ही त्यौहार मनाएँ । बैठक में विश्व हिन्दू परिषद के विभाग सम्पर्क प्रमुख दीपक शुक्ल , जिला मन्त्री विशम्भर दुबे , सभासद गयासुद्दीन छिवलहा , आजम राईन , एजाज अहमद , तहसीनुल हक बन्ने सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।