CDO ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण
सुजानगंज,संकल्प सवेरा। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका आवास,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,विकास खण्ड कार्यालय एवं न्योरहा तालाब का औचक निरीक्षण किया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खड़िया ने सुजानगंज के कस्तूरबा गांधी बालिका आवास पर जाकर निरीक्षण किया सुविधाओं के बारे में जानकारी लिया एव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रधान मंत्री ज़न औषधि केंद्र, दवाइयां का स्टोर, वैक्सीन रूम, ड्रग कंजप्शन सहित डॉक्टरों की उपस्थिति रजिस्टर एवं जनरल वार्ड इमरजेंसी वार्ड एवं एंबुलेंस में उन्नीस क्या-क्या सुविधा इमरजेंसी के दौरान दी जाती हैं एक-एक कर जानकारी ली और शौचालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी सुजानगंज को निर्देशित किया और प्रभारी निरीक्षक डाॅ देवेन्द्र कुमार पाल के निवेदन पर एक सामुदायिक शौचालय का निर्माण अस्पताल के अन्दर जल्द कराये जिससे मरीजों को शौच के लिए सुविधा मिल सके
.उसके बाद सुजानगंज ब्लाक परिसर पहुंचकर मनरेगा का कंप्यूटर कृषि विभाग में कितने फार्मर रजिस्ट्री हुई उसके बारे में जानकारी प्राप्त की साथ ही साथ जर्जर हालत में पड़े आवासों को अभी निरीक्षण किया फिर वहां से ग्राम सभा न्योरहा में बने अमृतसर सरोवर तालाब का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने मिली खामियों पर सुधार करने का निर्देश खंड विकास अधिकारी सचिन कुमार भारतीय को दिया.