SANKALPSAVERAबैंक मित्र संचालक संदीप कुमार पोटेरिया में SBI का CSP संचालित करते है ।
जो अपने CSP से पैसा लेने के लिए 1 बजे अपने नज़दीकी SBI मल्हनी के ATM जा रहे थे तभी बीच रास्ते मल्हनी चौराहे पर सराय ख्वाजा थाना के पुलिस कर्मियों ने उनका ₹500/- चालान कर दिया ।
जब कि संदीप(बैंक मित्र) अपना बैक द्वारा जारी id कार्ड भी दिखाया और हेलमेट और मास्क भी लगाया हुआ था ।उसके उपरांत भी उनसे चालान की राशि वसूली गई और चालान राशिद दिया गया।