30 जनवरी के बाद जारी हो सकती है नए जिलाध्यक्षों की सूची?
संकल्प सवेरा। UP में भारतीय जनता पार्टी के नए जिलाध्यक्षों की सूची जारी होने तीन से चार दिन का समय और लग सकता है। माना जा रहा है कि बीजेपी 30 जनवरी के बाद या फरवरी महीने के पहले सप्ताह में सूची जारी सकती है। ये लिस्ट दो हिस्सों में आने की उम्मीद है पहली सूची में 75-80 जिलाध्यक्षों के नाम हो सकते हैं जबकि कई सीटों पर अभी मामला फंसा हुआ है, जिसकी वजह से चयन समिति को फाइनल फैसला लेने में दिक्कत हो रही है।
जिलाध्यक्षों के साथ ही यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया में भी देरी हो रही है। इसके पीछे दिल्ली विधानसभा चुनाव को सबसे बड़ी वजह बताया जा रहा है। फिलहाल भाजपा का पूरा फोकस दिल्ली चुनाव पर है. यूपी से कई बड़े नेता चुनाव में जुटे हुए हैं। ऐसे में यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव भी फरवरी के पहले हफ्ते में हो सकता है. जिलाध्यक्षों की सूची आने के बाद प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर मुहर लगेगी।
भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश को संगठन के आधार पर 98 जिलों में विभाजित किया है। इनमें से 91 जिलों में नए जिलाध्यक्षों का चुनाव होना है. जबकि अयोध्या महानगर व जिला समेत सात जिलों में अभी चुनाव नहीं हुए हैं क्योंकि यहां पर मंडलों का ही गठन पूरा नहीं सका है, जिन जिलों में चुनाव नहीं होने हैं वो हैं सिद्धार्थनगर, बस्ती, फतेहपुर, शामली, हापुड़ और अयोध्या।
बता दें कि इससे पहले यूपी में जिलाध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया 30 दिसंबर तक पूरी होनी थी लेतकिन, मंडल अध्यक्षों के चयन में देरी होने की वजह से इसमें देरी हुई। जिसके बाद ज़िलाध्यक्ष चुनाव के लिए 15 जनवरी अंतिम तिथि निर्धारित की गई लेकिन इस बार भी कई सीटों पर मामला फंसने की वजह से लिस्ट जारी नहीं हो पाई।
माना जा रहा है कि करीब 80 सीटों पर जिलाध्यक्षों के नाम फाइनल हो चुके हैं। RSS के साथ भी इन नामों को लेकर चर्चा हो चुकी है। जिसके बाद इस लिस्ट को केंद्रीय नेतृत्व के पास भेजा जाएगा और फिर नए जिलाध्यक्ष घोषित कर दिए जाएंगे।