जनता महाविद्यालय में छात्रो का हुआ कैम्पस सलेक्शन
थानागद्दी,संकल्प सवेरा (जौनपुर) जनता महाविद्यालय रतनुपुर परिसर में एक फायनेंस कंपनी के द्वारा छात्रों का कैम्पस सलेक्शन किया गया।
शुक्रवार को रतनुपुर स्थित जनता महाविद्यालय परिसर में लखनऊ की सोनाटा फायनेंस प्राइवेट लिमिटेड गोमतीनगर के अधिकारियों द्वारा कैम्पस सलेक्शन के साक्षात्कार का आयोजन किया गया। प्राचार्या डॉ आशुतोष कुमार तिवारी ने बताया
कि महाविद्यालय के ग्रेजुएशन बीए बीकॉम किये 54 छात्रो ने प्रतिभाग किया।जिसमे लिखित व साक्षात्कार परीक्षा के उपरांत 14 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।सभी चयनित छात्रो को कम्पनी के तरफ से प्रमाण पत्र देकर लखनऊ आने की सूचना दी गयी।
इस अवसर पर अमित सिंह,डॉ अजय यादव ,नीरज सिंह सहित अन्य अधयापक व कर्मचारी उपस्थित रहे।