SANKALP SAVERA
शाहगंज /जौनपुर जनपद के विकास मे अपने अनुभव एवं भागीरथ प्रयास से पूरे जनपद का लोक कल्याण के पथ पर अग्रसित करने वाले विकास पुरुष जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह का जन्मदिन केक काट कर मनाया गया। सोशल
डिस्टेंसिग का पालन करते हुऐ डाबर मेडिकल स्टोर गली में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान उत्सव वाटिका के अधिष्ठाता भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल मोदनवाल ने जिलाधिकारी के जीवन की मंगल कामना की।
इस दौरान सभासद भुवनेश्वर मोदनवाल, सभासद श्रीष अग्रहरी, प्रज्ञेष मोदनवाल, सतीश मोदनवाल, आशुतोष जायसवाल, डा देवेंद्र यादव, विजय अग्रहरी, नरेंद्र कुमार, रामदयाल आदि मौजूद रहे।