बसपा नेता डा. जेपी सिंह ने थामा सुभासपा का दामन
गौराबादशाहपुर,संकल्प सवेरा । टीडीपीजी कॉलेज जौनपुर के एसोसिएट प्रोफेसर बहुजन समाज पार्टी के जिला उपाध्यक्ष तथा जफराबाद विधानसभा के प्रभारी/ प्रत्याशी रहे डॉ जेपी सिंह ने लखनऊ कार्यालय पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर तथा राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अरविंद राजभर व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र राजभर, डॉ संतोष पांडेय के नेतृत्व में पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।
इस दौरान पार्टी के तमाम पदाधिकारियों सहित चंदन राजभर, छोटेलाल बनारसी, बृजभान राजभर, मंडल अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष आदि लोग उपस्थित थे। डॉ जेपी सिंह ने कहा कि 2022 में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ( एसबीएसपी) तथा समाजवादी पार्टी आदि दलों के गठबंधन की सरकार बनाकर अखिलेश यादव को सूबे के मुख्यमंत्री बनाने हेतु तन मन धन से समाजिक भाईचारा व ज़मीनी गठबंधन बनाते हुए मेहनत किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जो लोग मेरे साथ धोखा करते हैं। उन्हें ऊपर वाला और नीचे वाले दोनों समय पर सबक सिखाएगें। बसपा से विदा लेते हुए डॉ जेपीसिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं को ठगने का कार्य कुछ कोऑर्डिनेटर लगातार कर रहें हैं। जिससे ईमानदार कार्यकर्ता व सामाजिक भाईचारा के लोगों की उपेक्षा हो रही है।
अंत मे सभी नेताओं का आभार ब्यक्त करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में गठबंधन की सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ताओ का आह्वान किया।