भारतीय किसान यूनियन ने पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपा
राष्ट्रपति को सम्बोधित पत्र एसडीएम को दिया
शाहगंज,संकल्प सवेरा भारतीय किसान यूनियन द्वारा राष्ट्रपति को सम्बोधित एक पांच सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम नीतीश सिंह को सौंपा गया। तहसील अध्यक्ष रामतीरथ यादव के नेतृत्व में किसानों ने मांग पत्र सौंपा।
ज्ञापन में मांग की गई है कि एसएमपी को सरकार द्वारा कानून के दायरे में लाया जाय। किसान आन्दोलन के दौरान मृत हुए किसानों को मुआवजा दिया जाय।
धान क्रय केन्द्र खुटहन मोहम्मदपुर के एसएमआई अखिलेश यादव द्वारा किसानों का किया जा रहे शोषण की जांच कर कार्रवाई की जाये। क्रय केन्द्र पर महिनों से खड़े टैक्टर का धान क्रय किया जाये। गन्ने का समर्थन मूल्य में वृद्धि की जाये।
इस दौरान राज कुमार यादव, गणेश यादव, कंचन यादव, राजू यादव, लाल चन्द्र यादव आदि मौजूद रहे ।