वैवाहिक कार्यक्रम में जा रहा बेलोरो खम्भे से टकराईं
सवार दर्जन भर लोग में दो घायल,बड़ी दुर्घटना होने से बची
शाहगंज ,संकल्प सवेरा जौनपुर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत कौड़ियां चौराहे पर अनियंत्रित बेलेरो बिजली के पोल से टकराकर पलट गई। जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से दोनों को इलाज हेतु निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया।
जनपद के महराजगंज बाजार निवासी रमेश गौतम अपने परिवार के साथ गुरुवार को आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र के डीहपुर गांव निवासी बृजेश गौतम के यहां वैवाहिक कार्यक्रम में जा रहे थे। क्षेत्र के कौड़ियां चौराहे पर स्थित आसाराम तिवारी की चाय के दुकान के बगल अनियंत्रित बेलेरो संख्या BR 03 P 6712 बिजली के पोल को तोड़ते हुए पलट गया।
वाहन को बदलापुर निवासी अरविंद कुमार पुत्र मुरली चला रहा था। जिसके चलते अन्दर बैठे हुए लोगों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने गाड़ी का शीशा तोड़कर सभी को बाहर निकाला गया । जिसमें 8 वर्षीय आषुष पुत्र रमेश कुमार व 20 वर्षीय प्रदीप कुमार पुत्र राम अनुज गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज हेतु निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां पर दोनों का प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। संयोग रहा कि चाय की दुकान के बाहर हर वक्त भीड़ रहती रही। लेकिन दुर्घटना के वक्त कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं रहा।