भाजपा नेत्री अंजू पाठक ने शिविर लगाकर सैकड़ों को बनाया सदस्य
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता अभियान के क्रम में भाजपा नेत्री अंजू पाठक ने जनपद के दो दर्जन से अधिक गांवों में अपनी टीम के साथ जाकर लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलायी। जगह-जगह शिविर लगाकर उन्होंने पार्टी हाईकमान के मोबाइल नम्बर पर मिस्ड काल करवाकर भाजपा की नीतियों से प्रभावित लोगों को सदस्यता दिलवाया। उन्होंने बताया कि वह अपनी टीम के साथ मुफ्तीगंज, मुरारे, मुफ्तीगंज बाजार, केराकत, सराय बीरू, देवकली, अवनी, नरहन, डोभी, बजरंग नगर, थानागद्दी, रतनूपुर, बीरीबारी, बलरामपुर, भुड़कुड़ा सहित अन्य गांवों व बाजारों में सदस्यता अभियान कार्यक्रम किया। इस अवसर पर उनके साथ सोनिया गिरी, धीरज सोनी, रंजीत मोदनवाल, प्रवेश मोदनवाल, अंजू मोदनवाल, शनि मौर्यवंशी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।