कई महीने से जौनपुर की शादी शुदा युवती को ब्लैकमेल कर रहा शामली का युवक
-फांसने के लिए पहले परिवार से जुड़ा और अपनी कथित बहन से बात करा कर भरोसा जीता
-युवती को ब्यूटी पार्लर खुलवाने के नाम पर लिया 40 हजार, इसके बाद शुरू किया ब्लैक मेलिंग का धंधा
-युवती और उसके परिजन जान देने की हद तक बात आने पर खेतासराय थाना व एसपी को भेजी शिकायत
जौनपुर,संकल्प सवेरा l देशभर में महिलाओं की सुरक्षा के लिए जहाँ मोदी सरकार कटिबद्ध है वहीं यूपी के मुख्य मन्त्री योगी आदित्य नाथ तो प्रदेश के हर जिले में सख्ती की हिदायत दी है l बावजूद इसके सोशल मीडिया पर ब्लैकमेलरों का दुस्साहस कम नहीं हो रहा l वे भोली भाली महिला या पुरुष को निशाना बनाते हैं l इस घटना में जौनपुर के शाहगंज तहसील के खेतासराय थाना क्षेत्र के एक गाँव की विवाहिता युवती को ब्यूटी पार्लर खोलने में मदादगर बनकर उन्नाव के शामली का युवक समूचे परिवार को ब्लैकमेल करने लगा हैl
बात केवल पैसे के लेन देन का रहता तो बात समान्य होती लेकिन उसने तो तो आनलाइन पैसे लेते समय वीडियो काल पर युवती से बात की और खुद युवती की तस्वीर व बात रिकार्ड कर और पैसे की डिमांड शुरू कर दी न युवती से पहले बताया था कि में कास्मेटिक सामान सस्ते दर पर देगा l इसी लालच में युवती और उसके पति ने पैसे दिये तो उसने युवती की फोटो को अश्लील बनाकर धमकी देनी शुरू कर दी न यह क्रम पिछले चार माह से अधिक दिनों से चल रहा l युवती और उसके पति गुजरात के एक इलाके में रहते व नौकरी करते हैं l यह दम्पति राहुल राठौर नामक ब्लैकमेलर के सम्पर्क में सोशल मीडिया के फेसबुक, इंस्टा आदि से आया था l
यह ब्लैकमेलर अब इस हद तक आ गया की सोशल मीडिया पर युवती की फोटो लगाकर उसकी देह की बोली लगाने लगा है गुजरात और जौनपुर के लिए अलग दाम तक लगा दिया है l इस वीडियो को युवती के श्वसुर, देवर एवं मां बाप के अलावा भाई के पास भेजकर गाली भरे मेसेज भेज रहा है l इससे तंग आकर परिवार के लोगों ने इसी दो मार्च को थाना खेता सराय में जाकर और आठ मार्च को एसपी जौनपुर को आनलाइन शिकायत दर्ज कराई है शीघ्र ही एसपी से मिलने परिवार पहुंचेगा ।