जौनपुर में धारदार हथियारों से बदमाशों ने पिता और दो पुत्रों को उतारा मौत के घाट

संकल्प सवेरा,जौनपुर जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र की नेवादा अंडरपास के पास अज्ञात बदमाशों द्वारा पिता व दो पुत्र की किसी भारी चीज से मारकर हत्या कर बदमाश फरार सूचना पर भारी बल पुलिस मौके पर मामले की जांच पड़ताल में जुटी मोके पर हाथोडी बरामद