बाबा साहेब का जीवन शिक्षा और अधिकारों के संघर्ष की अमिट प्रेरणा है:धनंजय सिंह।
मनाया गया डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर का 134वी जयंती, निकली झांकी:
संकल्प सवेरा, जौनपुर। पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने आज बाबा साहेब डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिता कर उन्हें नमन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का जीवन समानता, शिक्षा और अधिकारों के लिए संघर्ष की अमिट प्रेरणा है। तो वही
मछलीशहर (जौनपुर )स्थानीय नगर के फ़ौजदार इंटर कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित करडॉक्टर भीम राव अम्बेडकर साहेब की जयंती मनाई गई। इस दौरान नगर में आकर्षक झांकी भी निकाली गई।
उक्त विद्यालय के प्रांगण में आयोजित जयंती समारोह में वक्ताओं ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के आयोजक अधिवक्ता रघुनाथ प्रसाद ने कहा कि बाबा साहेब भारत के असली भारत रत्न है। उन्होनें कहा कि अपने बच्चों को शिक्षा ज़रूर दे। खुद एक समय भोजन कम करे किंतु बच्चों शिक्षा जरूर दे । इसी तरह समाज सेवी दिलीप रॉय बलवानी ने बाबा साहेब कहा के कारण ही गरीब, वंचित को अपना अधिकार मिला है। कार्यक्रम में इनके अलावा, डॉक्टर सभाजीत सोनिया,प्रभुनाथ, सुभाष गौतम, डॉक्टर रमाशंकर भारती,इंद्रजीत, रामलखन, हरिओम गुप्त, संतोष जायसवाल, लल्लू तिवारी सहित अन्य लोग मौजुद रहे। कार्यक्रम का संचालन बाबू राम एडवोकेट ने किया तथा अध्यक्षता रामफेर गौतम ने किया।समापन के बाद बाबा साहेब के प्रतितात्मक रुप से नगरबादशाहपुर तिराहा से शुरू होकर नगर के सादिकगंज सराय मंगल बजार, सराय, रोडवेज होते हुए पूरे नगर मेंआकर्षक झांकी निकाली झांकी निकाली गई। झांकियों का सिलसिला समाचार लिखने तक चलता रहा।