जौनपुर में आकाशीय बज्रपात से 3 की मौत,एक अन्य झुलसी
सुइथाकला।क्षेत्र के कटघर गांव में मंगलवार शाम खेत में धान की रोपाई के दौरान आकाशीय बज्रपात की चपेट में आने से एक महिला समेत जहां दो की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक अन्य महिला आंशिक रूप से झुलस गई। सूचना पर पहुंची पुलिस लाशों को कब्जे में लेकर झुलसी महिला को इलाज हेतु चिकित्सालय भिजवाई। घटना के बाद मातम का माहौल छा गया।
क्षेत्र के उक्त गांव में मंगलवार शाम धान की रोपाई कर रहे कटघर निवासी 35वर्षीया रेखा पत्नी स्व संजय व 60वर्षीय शोभनाथ हरिजन का आकाशीय बज्रपात का शिकार होने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साथ में ही काम कर रही शोभावती पत्नी सुखई नामक महिला आंशिक रूप से झुलस गई। घटना की जानकारी होते ही अफरातफरी मच गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच कर लाशों को कब्जे में लेकर झुलसी महिला को चिकित्सालय भिजवाई। जहां उपचार के बाद उसे छोड़ दिया गया।इधर मौत की खबर लगते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि मृतका रेखा के पति संजय की मौत चार साल पहले हो चुकी थी।मेहनत मजदूरी करके दो बेटे और दो बेटियों की परवरिश कर रही थी। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि आकाशीय बज्रपात से हुई मौत के मामले में लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजी गई है।
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत।
सिंगरामऊ। स्थानीय क्षेत्र की केवटली कला गांव में मंगलवार की शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आने से संतोष कुमार यादव 35 पुत्र हरिनाथ यादव निवासी जगन्नाथपुर लंभुआ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ई रिक्शा चालक संतोष लंभुआ से भाड़ा लेकर केवटली आए थे। लंभुआ वापस जाते समय जोरदार बारिश आ गई इस दौरान केवटली पंचायत भवन के पास पहुंचे थे की आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए और घटनास्थल पर उनकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष तरुण श्रीवास्तव ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है । पुलिस शव कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।