जौनपुर में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को करेंगे संबोधित
संकल्प सवेरा, जौनपुर। कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र, कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां पूर्ण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जौनपुर के टीडी कालेज के मैदान में जनसभा करके सीधे मतदाताओं को साधेंगे। जौनपुर से भाजपा प्रत्याशी कृपा शंकर सिंह और मछलीशहर से बीपी सरोज के पक्ष में मतदाताओं को संबोधित करेंगें। भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने बुधवार को रैली स्थल का निरीक्षण कर कहा कि प्रधानमंत्री की रैली को ऐतिहासिक बनाने की रणनीति बनाई गयी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 मई को आजमगढ़, जौनपुर और भदोही से पूर्वांचल की लोकसभा सीटों का समीकरण साधेंगे। तीनों जिलों में प्रधानमंत्री की रैली होगी। इन सीटों पर छठवें चरण में चुनाव होने हैं। प्रधानमंत्री का कार्यक्रम तय होने के बाद स्थानीय स्तर पर तैयारियां पूर्ण हो चुकी है।
टीडी कॉलेज के मैदान से 4 सीट के मतदाताओं को साधेंगे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 मई को टीडी कॉलेज मैदान में रैली को संबोधित करेंगे। यहां से जौनपुर और मछलीशहर के साथ ही प्रतापगढ़, सुल्तानपुर लोकसभा सीट का चुनावी समीकरण साधेंगे। इन जिलों की सीमाएं आसपास हैं।
जनसभा में भारी भीड़ जुटाने की उम्मीद
जौनपुर की चुनौती उसे अपेक्षाकृत आसान लग रही है। इन स्थितियों के बीच, पीएम मोदी की सभा से भाजपा को पूरी उम्मीद है कि चुनाव का रंग उसके पक्ष में और गाढ़ा हो जाएगा। भाजपा ने जिस हिसाब से तैयारी की है। उसे देखते हुए जौनपुर के टीडी कालेज मैदान में आज भारी भीड़ जुटाने की उम्मीद की जा रही है।
दोनों लोकसभा सीटों पर क्या है मौजूदा स्थिति ?
दोनों लोकसभा सीटों पर भाजपा की मौजूदा स्थिति की बात करें, तो वह अपने प्रतिद्वंदियों के मुकाबले संगठनात्मक तौर पर सबसे ज्यादा मजबूत है। इसके अलावा, प्रचार में भी वह सबसे आगे है। इसके बावजूद, उसे जौनपुर और मछलीशहर सीट पर चुनाव को आसान बनाने के लिए मेहनत की जरूरत पड़ रही है।
दोनों सीटों पर समीकरण साधने की उम्मीद
जौनपुर में पीएम मोदी की इस जनसभा से जौनपुर व मछलीशहर सीट के समीकरण साधने की भाजपा उम्मीद कर रही है। भाजपा को पूरा भरोसा है कि मोदी की रैली के बाद पार्टी उम्मीदवारों की जीत और ज्यादा सुनिश्चित हो जाएगी।
पीएम की जनसभा में ये लोग रहेंगे मौजूद
जौनपुर में पीएम के जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, राज्यमंत्री नंद गोपाल नंदी, राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव के साथ अन्य बड़े नेता भी शामिल होंगे।