परशुराम मंदिर पर पूजन कर शोभायात्रा हुई प्रारंभ
महराजगंज,संकल्प सवेरा।परशुराम जन्मोत्सव शुक्रवार को पूर्वांचल की प्रथम चारों गांव स्थित परशुराम मंदिर में विधिविधान से मंत्रोच्चरण के साथ मनाया गया।पूजन के बाद अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष डॉ अतुल कुमार दूबे व पदाधिकारी के नेतृत्व में प्रसाद वितरण किया गया।पूजन व प्रसाद वितरण कार्यक्रम के बाद सभी जौनपुर में आयोजित परशुराम शोभायात्रा के लिए निकले।इस मौके पर अमित पांडेय, अवधनारायण तिवारी,स्वामी श्यामजी महराज, जगदीश उपाध्याय, रामजीत उपाध्याय, तनुज पांडे, सुरेंद्र तिवारी, नागेंद्र मिश्र,श्याम मिश्रा, राजेंद्र मिश्र,निलेश, भैयालाल,पंकज, संतोष,रंकज,दीपक सहित दर्जनों श्रद्धालु रहे।