स्कार्पियो सवार ने मां और बेटे को कुचला मौके पर दोनों की मौ
संकल्प सवेरा,सरायख्खाजा। स्कार्पियो सवार ने मां और बेटे को कुचला मौके पर दोनों की मौत घटना आज सुबह जाप्तपुर बाजार में हुई है मौके पर पुलिस पहुंचकर मां और बेटे के शव को लेकर थाने पोस्टमार्टम हेतु भेज रही है पुलिस फरार स्कॉर्पियो की तलाश में जुटी है स्कॉर्पियो शाहगंज से जौनपुर जा रहे थे मृतक चंदा देवी 50 साल उसे उसका बेटा अमित 12 साल अपने पिता के घर निवास पर रहते थे दोनों जाप्तपुर बाजार में सड़क पार कर रहे थे तभी घटना घटी।