सेतिका शुक्ला ने अपने जन्मदिन पर विद्यालय में लगाया पौधा
अपेक्स एकेडमी स्कूल में हुआ वृक्षारोपण

सुजानगंज-संकल्प सवेरा,जौनपुर,स्थानीय क्षेत्र के अपेक्स एकेडमी स्कूल नगौली में शनिवार को वृक्षारोपण किया गया, जिसमें सै० मुतंजर अहमद थानाध्यक्ष सुजानगंज एवं स्कूल के प्रबंधक विवेक मौर्य व प्रिंसिपल मोहित शुक्ला सहित स्कूल के सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने वृक्षारोपण किया
, वही प्रिंसिपल मोहित शुक्ला की बेटी सेतिका शुक्ला ने अपने तीसरे जन्मदिन पर 11 फलदार, छायादार पौधा लगाकर अपना जन्मदिन मनाया,
पौधा रोपण के बाद थानाध्यक्ष ने अपने संबोधन बताया कि वृक्ष हमारे जीवन के महत्वपूर्ण अंग हैं,हम सभी को अधिक से अधिक वृक्ष लगाना चाहिए, स्कूल के प्रबंधक विवेक मौर्य ने सेतिका शुक्ला की सराहना करते हुए बताया कि एक छोटी सी बच्ची अपने
जन्मदिन पर पौधा लगाकर सराहनीय कार्य किया है, इस अवसर पर प्रदीप मौर्य, अमित यादव, ज्योति मौर्य, दीपक यादव,सी,एल, तिवारी, कमलेश मौर्य, रमेश, सतीश,राजीव, अंतिमा, प्रतिभा, आकांक्षा मिश्रा, प्रिया सिंह, आदि मौजूद रहे,













Эффективное продвижение сайта: ваш ключ к успеху
продвижение сайта в яндексе prodvizhenie-sajtov77.ru.