विद्यालय प्रबन्थ समिति की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न
संकल्प सवेरा,जौनपुर। कम्पोजिट विद्यालय जेठपुरा रामनगर जौनपुर मे विद्यालय प्रबन्थ समिति की महत्वपूर्ण बैठक विद्यालय प्रांगण मे आयोजन किया गया। आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता मदीना बेगम जी ने किया।सर्वप्रथम विद्यालय मे कार्यरत सभी स.अध्यापक़ों ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
आज के कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक सत्य प्रकाश मिश्र ने किया ।आज के कार्यक्रम मे 14 विद्यालय प्रबन्थ समिति के सदस्य व 55 बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे। जिसमे वि.प्र.समिति की अध्यक्ष सीमा देवी की उपस्थिति में आज की महत्वपूर्ण बैठक की कार्यवाही आरम्भ की गयी।आज की बैठक मे सचिव द्वारा जर्जर भवन को ध्वस्त कराने,शौचालय को जल नल आपूर्ति तथा रंगाई
पुताई,मल्टीपल हैण्डवाश यूनिट का टाइलीकरण कराना,और कायाकल्प योजना से स्मार्ट क्लास मे लोहे का दरवाजा, तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय की छत का प्लास्टर सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यों का प्रस्ताव पास किया गया।इस अवसर पर विद्यालय में कार्यरत स.अ.भरत कुमार सिंह,
अरबिन्द कुमार पटेल ,ध्रुव राज यादव, राजबहादुर यादव,सुनील कुमार उपाध्याय ,चन्द्र शेखर,उमेश कुमार मौर्य,बिन्दु देवी,फूला देवी,लालजी, सन्तोष यादव व अन्य लोग उपस्थित रहे।













