बिना खुली बैठक की ही ग्राम पंचायतों में कार्य योजना बनाए जाने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप
गौराबादशाहपुर,संकल्प सवेरा (जौनपुर), धर्मापुर ब्लाक अंतर्गत कई गांव के ग्रामीणों ने बिना खुली बैठक के ही गांव की कार्य योजना ग्राम पंचायत अधिकारियों द्वारा तैयार कर दिए जाने का आरोप लगाते हुए मामले की जांच कराए जाने की मांग की है।
बिथार, खटोलिया, सरैया, राजेपुर प्रथम, गांव के निवासी उमेश सिंह, दिलीप सिंह, विकास सिंह, गुल्लू यादव, विक्रांत सिंह, मनीष गुप्ता, बबलू सिंह, विपिन , सनी, नीरज यादव, कमलेश आदि ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में ग्राम पंचायत अधिकारियों द्वारा कभी भी खुली बैठक नहीं करवाई जाती है। इस वर्ष भी बिना खुली बैठक के ही कार्य योजना तैयार करके स्वीकृति हेतु भेज दिया गया है। उच्चाधिकारियों द्वारा मामले की जांच करवाए जाने की मांग ग्रामीणों ने की है।

इस मामले में पूछे जाने पर डीपीआरओ मनोज त्यागी ने बताया कि बनाई गई सभी कार्ययोजना को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी अधिकारियों की कार्य योजना को लेकर मीटिंग बुलाई गई है। उसके पश्चात खुली बैठक करवा कर ही नई कार्ययोजना बनाई जाएगी। यदि कहीं बिना खुली बैठक के कार्य योजना बनाए जाने का मामला प्रकाश में आया तो संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।













