नन्हे मुन्नों ने मनाया क्रिसमस
ज्ञाना इंटरनेशनल प्ले स्कूल के बच्चे बने सेंटा
शाहगंज,संकल्प सवेरा /जौनपुर ज्ञाना इंटरनेशनल प्ले स्कूल द्वारा बसंती देवी आईटीआई परिसर में बड़े ही धूमधाम से क्रिसमस मनाया गया। सेंटा बने बच्चों ने इस मौके पर पूरा आनंद किया। बच्चों द्वारा इस दौरान डांस एवं खेलकूद का पूरा लुफ्त उठाया।
निदेशक दिवाकर मिश्र एवं प्रधानाचार्य डा अनामिका मिश्रा ने सभी को पर्व की बधाई दी।
इस दौरान ललिता मिश्रा, ध्रुव मित्र शास्त्री, विनय शुक्ला, पूनम शुक्ला, दीपक जायसवाल, आशीष जायसवाल, रविन्द्र दूबे, अनूप सेठ, वीरेंद्र जायसवाल आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल स्टाफ सिमरन अग्रहरि, प्रतिमा जायसवाल, रागिनी यादव, ज्योति गुप्ता, मंजू, ईशनारायण मिश्र, अजय, विवेक आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।













