मॉडल और एक्ट्रेस रोजलिन खान अपने काम के साथ-साथ अपने बोल्ड अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं. एक्ट्रेस कैंसर से जंग लड़ रही हैं. इस वक्त रोजलिन अस्पताल में एडमिट हैं.


मॉडल और एक्ट्रेस रोजलिन खान इन दिनों बड़े ही बुरे दौर से गुजर रही हैं. लेकिन एक्ट्रेस ने मुश्किल वक्त में भी हार मानने की नहीं सोची हैं. (Instagram:rozlynkhan)
‘सविता भाभी’ फेम रोजलिन ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया है कि वो कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है. (Instagram:rozlynkhan)
रोजलिन का कहना है कि हिम्मत होना चाहिए की आप बाल्ड मॉडल को काम पर रख सको. बता दें, एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. (Instagram:rozlynkhan)
एक्ट्रेस असल जिंदगी में भी काफी बोल्ड हैं. उनका सोशल मीडिया अकाउंट उनकी बोल्ड तस्वीरों से भरा हुआ है. जो आए दिन वायरल होती रहती हैं. (Instagram:rozlynkhan)
संकल्प सवेरा न्यूज पोर्टल अब आपके हाथो मे है। पहली बार इसे देखकर आप इसके सभी समाचार को देखना तथा पढना चाहते होंगे। जिसमे हम बाधक नही बनना चाहते। सिर्फ एक संदेश देना चाहते है कि संकल्प सवेरा न्यूज पोर्टल के हर लेख,आलेख,तथा समाचार मे अपनापन का अहसास होगा। इस भावना को जगाए रखने के लिए हम सदैव प्रयत्नशील रहेंगे।
© 2020 Sankalp Savera - Hindi News Portal Designed by Digital Karigar.
© 2020 Sankalp Savera - Hindi News Portal Designed by Digital Karigar.