भू माफिया ने जारी करवाया
संकल्प सवेरा। जौनपुर में अधिकारियों ने एक ही महिला को 18 साल के अंतराल पर दोबारा मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया जो चर्चा का विषय बना हुआ है। मामला मृतक महिला के स्थान पर फर्जी महिला को खड़ा कर 4 विघा जमीन बैनामा करने का। उसके बाद उसकी भी मृतु प्रमाण पत्र जारी।












