चंदौली,संकल्प सवेरा मतगणना से पहले ही निर्वाचन प्रक्रिया की सुचिता पर सवाल उठ रहे हैं। वाराणसी में ईवीएम मामले के बाद चंदौली जिले में वीवी पैट की चुनाव चिन्ह छपी पर्ची मिली है। धानापुर स्थित अमाधपुर स्कूल के पीछे भारी संख्या में वीपीपैड की पर्ची मिलने से बहुजन समाज पार्टी के सैयदराजा प्रत्याशी अमित यादव ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ता के संग नरसिंहपुर स्थित नवीन मंडी में देर रात धरने पर बैठ गए। वहीं वहां मौजूद सपाई भी समर्थन में आ गए। उन्होंने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। साथ ही सैयदराजा विधानसभा का चुनाव फिर से कराने की मांग की।
सयैदराजा विधानसभा के धानापुर स्थित अमाधपुर बूथ नम्बर 72 पर भारी संख्या में स्कूल के पीछे वीपीपैड की पर्ची बरामद हुई है। इसमें बसपा , सपा, काग्रेस और नोटा की सैकड़ो पर्ची बरामद किया गया है। वही बूथ के बाहर अधजली पर्ची बरामद को देख हड़कंप मच गया।
बसपा प्रत्याशी अमित यादव ने सैकड़ो की संख्या में पर्ची लेकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गए। उन्होंने मतदान में धांधली का लगाया आरोप लगते हुए जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। सूचना पर पहुंचे सदर एसडीएम ने किसी तरह समझा कर मामले को शांत कराया और लिखित तहरीर लेकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही। इस दौरान काफी संख्या समर्थक मौजूद रहे