ओम देव इंटरप्राइजेज नमस्ते इंडिया आइसक्रीम का शुभारंभ
जौनपुर संकल्प सवेरा ओम देव इंटरप्राइजेज नमस्ते इंडिया आइसक्रीम का टीचर कॉलोनी सिटी रेलवे स्टेशन का उद्घाटन रमाशंकर मौर्य समाजवादी पार्टी पिछड़ा प्रकोष्ठ विधानसभा अध्यक्ष मड़ियाहूं ने फीता काटकर किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथिअनिल गुप्ता और व विनोद गुप्ता रहे। डिस्ट्रीब्यूटर नमस्ते इंडिया आइसक्रीम के अनिल गुप्ता ने नमस्ते इंडिया आइसक्रीम के बारे में विस्तृत जानकारी दी उन्होंने बताया की यह हिंदुस्तान की नंबर वन कंपनी है इसके आइसक्रीम में कोई मिलावट नहीं है प्योर दूध से बना हुआ आइसक्रीम है जो ₹5 से लेकर ₹1000 तक की आइसक्रीम बहुत ही सहजता से आपके जौनपुर जिले में मिलेगा ।
आइसक्रीम का उपयोग शादी विवाह में तिलक समारोह फंक्शन प्रोग्राम आदि में लोग उपयोग कर सकते हैं जो की बहुत ही स्वादिष्ट और स्वदेशी है। ओमदेव इंटरप्राइजेज में डिस्ट्रीब्यूटर नमस्ते इंडिया आइसक्रीम के उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में डॉक्टर अनिल सिंह मैनेजर संतोष कुमार श्रीवास्तव रामआसरे मौर्य बजाज ब्रांच मैनेजर परमानंद दुबे विकास भवन लेखाकार आदि लोग उपस्थित रहे।
 
	    	 
                                












