टेबल टेनिस में डीसीएसके पीजी कॉलेज महिला पुरुष चैम्पियन
सरकारी पीजी कॉलेज मेंहरावा में आयोजित हुई प्रतियोगिता
जौनपुर,संकल्प सवेरा। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के अंतर महाविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन सहकारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेहरावा में किया गया। जिसमें महिला एवं पुरुष टीमों में डीसीएसके पीजी कालेज मउ पहले स्थान पर चैम्पियन रहा।
बता दें कि अंतर महाविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता महिला एवं पुरुष का उद्घघाटन मुख्य अतिथि प्रबंधक राजीव कुमार सिंह ने किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल जीवन के लिए में स्वास्थ्य ,प्रतिस्पर्धा की भावना से विकसित होती है, जो उन्नति के लिए आवश्यक है ।खेल आपसी सौहार्द के साथ- साथ देश का नाम भी रोशन करने का माध्यम है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य मेजर डॉ सत्येंद्र प्रताप सिंह ने किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आशुतोष गुप्ता ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर उन्हें प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर पुरुष एवं महिला वर्ग में कुल 4 टीमों ने ही प्रतिभाग किया। और टीमें नहीं आ सकी।
खेल अधीक्षक डा रणधीर कुमार ने बताया कि महिला वर्ग में डीसीएसके पीजी मऊ प्रथम, कुटीर पीजी कॉलेज चक्के दितीय , सहकारी पीजी कॉलेज मेंहरावा तृतीय स्थान मिला। वहीं पुरुष वर्ग में डीसीएसके पीजी कॉलेज मऊ प्रथम, कुटीर पीजी कॉलेज द्वितीय, टीडीपीजी कॉलेज को तीसरा स्थान मिला । टेबल टेनिस में महिला एवं पुरुष टीम डीसीएसके पीजी कॉलेज की चैंपियन हुई ।
जिन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ अरविंद कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ पुष्पा सिंह, डॉ श्याम नारायण सिंह, डॉ मुक्ता राजे ,डॉ राजबहादुर यादव, डॉ राणा प्रताप सिंह ,डॉ योगेंद्र प्रताप सिंह ,डॉ विकास सिंह, डॉ विवेक सिंह, डॉ नीरज सिंह, डॉ शिवप्रताप सिंह, डॉ रविकांत सिंह, डॉ शैलेश सिंह ,डॉ नितेश सिंह अर्जुन यादव मौजूद रहे।