मदरसा रियाजूल उलूम में लगा करोना वैक्सीन का टीका
जौनपुर,संकल्प सवेरा । मदरसा रियाजूल उलूम मछली शहर में 66 लोगों को कोरोना वैक्सीन धर्मेंद्र सिंह व आशा द्वारा लगाई गई जिसमें 61 लोगों को पहली खुराक और 5 लोगों को दूसरी खुराक लगाई गई मदरसा के प्रधानाचार्या महजबीं बेगम द्वारा सभी लोगों को वैक्सीन लगवाने की अपील की आए हुए सभी लोगों से
अपने पड़ोसियों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करने को कहा सीरत कमेटी के सरपरस्त हाजी मोहम्मद इमरान खान (बकरीदू) ने कहा भारत सरकार द्वारा बताई गई गाइडलाइन का सभी लोग पालन करें और अपने पास पड़ोस के लोगों को जागरूक करें। मौके पर रिजवान खान, फैजान अहमद, नेहाल आदि लोग मौजूद थे।












