जेल में निरुद्ध अध्यापक निलंबित
संकल्प सवेरा सरायख्खाजा जौनपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा गोरखनाथ पटेल ने जिला जेल में बंद राजन यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बताया जाता है कि मोकलपुर निवासी राजन यादव बैजारामपुर परिषदीय विद्यालय में सहायक अध्यापक पद पर तैनात हैं।
जिनके विरुद्ध सरायख्खाजा थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज था जिसे पुलिस ने गत दिनों सिद्दीकपुर तिराहे से उपनिरीक्षक शिव प्रसाद वर्मा ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था करंजाकला बीईओ की रिपोर्ट पर बीएस ए ने राजन यादव को निलंबित कर दिया।