भारतीय जनता पार्टी मछलीशहर शिक्षक प्रकोष्ठ द्वारा मण्डल संयोजकों की सूची हुई घोषित पंकज मिश्र बने मंडल संयोजक
संकल्प सवेरा जौनपुर भारतीय जनता पार्टी जिला मछलीशहर के शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुरेन्द्र पाठक ने आज अपने टीम के समस्त मंडल संयोजको की घोषणा की, जिसमें केराकत विधानसभा के थानागद्दी मंडल के कॉलमिस्ट पत्रकार और शिक्षक पंकज कुमार मिश्र को मंडल संयोजक बनाया गया ।
पंकज मिश्र के अतिरिक्त केराकत के अन्य चार मंडलों से संतोष कुमार केराकत मंडल , समर बहादुर सिंह मुफ्तिगंज मंडल , अजय सिंह बजरंग नगर और अजय कुमार सिंह डोभी मंडल से संयोजक नियुक्त हुए ।भाजपा जिलाध्यक्ष मछलीशहर रामविलास पाल ने टीम को बधाई देते हुये कहा कि विधानसभा 2022 में पूरे देश की नजर उत्तर प्रदेश पर रहेगी,
जनता के बीच चुनाव प्रचार से लेकर चुनावी तैयारी तक की सभी जिम्मेदारी हम सभी कार्यकर्ताओं को संभालनी है, सरकार की योजना को प्रभावशाली तरीके से अपनो के बीच मे रखकर फिर से भाजपा की सरकार बनवाना है। भारतीय जनता पार्टी मछलीशहर जिला संयोजक सुरेन्द्र पाठक ने शिक्षक प्रकोष्ठ के टीम की घोषणा करते हुए फोन वार्ता करके नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनएं दी
तथा आह्वाहन किया की हम सभी संगठित रूप से भाजपा को इस बार भी सत्ता में लाकर विपक्षियों को उखाड़ फेकने को दृढ़ संकल्पित है । पंकज कुमार मिश्रा को मंडल संयोजक बनाए जाने पर केराकत विधायक दिनेश चौधरी ,
जिला उपाध्यक्ष भाजपा बृजेश सिंह , विधायक प्रतिनिधि केराकत गौतम मिश्र गोलू , पत्रकार संघ केराकत के अध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य अमित सिंह , जौनपुर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष इन्द्र भूषण सिंह इंदु , समेत अन्य शुभचिंतकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की ।
