गजानंन पधारे पंडित के रूप में एक्टर आशीष माली के घर भव्य आरती वह शंख नगाड़ा के साथ पट खुला जौनपुर शीतला चौकिया धाम एक्टर आशीष माली के घर पर आज मां शीतला श्रीमाली चैरिटेबल ट्रस्ट के बैनर तले भगवान गणेश की प्रतिमा वह भी पंडित जी के भेष में स्थापित किया गया और देखने के लिए पंडाल में भारी भीड़ उमड़ पड़ी भगवान गणेश की प्रतिमा जो भी देख रहा है निहाल हो जा रहा है आज प्रथम दिन मंत्र उच्चारण के साथ
संघ की गुज से भगवान गणेश की भव्य आरती कर पट खोला गया वह पूनम माली आशीष माली ने सभी को अपने हाथ से आरती दिखाई व प्रसादी वितरण किया यह गणपति
7 दिन का रखा गया है साथ में दिन ही विसर्जन किया जाएगा