नई सोच ,नई विचारधारा के साथ अजय शंकर दुबे अज्जू भाजपा में हुए शामिल
भाजपा समर्थकों में खुशी की लहर
संकल्प सवेरा,सुजानगंज (जौनपुर) । नई सोच नई विचारधारा के साथ प्रधानमंत्री मा० नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कार्यो एवं विचारों से प्रभावित होकर मुंगराबादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय नेता अजय शंकर दुबे अज्जू भइया ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतन्त्र देव सिंह के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर भाजपा पर विश्वास जताया, पार्टी में शामिल होने की सूचना मिलते ही उनके समर्थकों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी ।
बताते चलें कि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहे अंजय शंकर दुबे अज्जू ने लगभग 60 हजार मत हासिल कर विधायक भले ही नहीं बन सके लेकिन तत्कालीन भाजपा विधायक सीमा द्विवेदी को पराजय का मुंह देखना पड़ा । कहते हैं समय और परिस्थितियों बदलती रहती है ।वही हुआ भी कांग्रेस के एआईसीसी सयस्य रहे अजय शंकर दुबे अज्जू एक झटके में कांग्रेस की डूबती नैया से छलांग लगा भाजपा की नाव में सवार हो गए ।
स्थानीय भाजपाइयों का मानना है कि मुंगराबादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने यदि अजय शंकर दुबे अज्जू को अपना प्रत्याशी बनाया तो मुंगराबादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र की सीट पर भाजपा का परचम लहराना तय है । फिलहाल अजय शंकर दुबे अज्जू के भाजपा में शामिल होने पर उनके समर्थकों के साथ ही साथ भाजपाइयों ने भी हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि अज्जू के भाजपा में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिली है ।
बताते चलें कि अजय शंकर दुबे अज्जू चुनाव हार जाने के बाद भी मुंगराबादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में बराबर न केवल डटे रहे अपितु गरीबों मजलूमों एवं असहायों की भरपूर मदद करते रहे ।
फोटो – अजय शंकर दुबे अज्जू को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह एवं अन्य












