जिले में किराए के भवन में चलाए जाएंगे 145 नए उपकेंद्र
मिली स्वीकृति, संविदा पर एएनएम तैनात कर मातृ-शिशु एवं किशोरियों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने की कोशिश
जनपद में 493 उपकेंद्र पहले से, नए उपकेंद्र जुड़ 636 उपकेंद्रों के माध्यम से बेहतर होगी जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था
संकल्प सवेरा,जौनपुर। वित्तीय वर्ष 21-22 में जिले में 145 उपकेंद्रों की स्थापना के लिए स्वीकृति मिली है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) के पास शासन से पत्र आया है जिसमें अधीक्षक/प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से संबंधित ग्राम पंचायतों के प्रधान से समन्वय स्थापित कर भूमि तथा किराए का भवन चयनित करने की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही है।
तत्काल में इन उपकेंद्रों को चिह्नित ग्राम पंचायतों में किराए के भवन में संचालित किया जाएगा। भविष्य में केंद्र और प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देश के अनुरूप इन्हीं ग्राम पंचायतों में उपकेंद्रों का निर्माण कर इन उपकेंद्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप उच्चीकृत किया जाएगा। इन उपकेंद्रों पर संविदा पर एएनएम को तैनात किया जाएगा।
सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह ने बताया कि इन उपकेंद्रों पर प्रसव पूर्व एवं प्रसव पश्चात सेवाएं (एएनसी-पीएनसी), टीकाकरण, परिवार कल्याण परिवार नियोजन, किशोर योजना के तहत किशोर-किशोरी स्वास्थ्य, पोषण आदि सेवाएं मिलेंगी।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) सत्यव्रत त्रिपाठी ने बताया कि यह उपकेंद्र ऐसी ग्राम पंचायतों में बनाए जा रहे हैं जहां पहले से उपकेंद्र नहीं हैं। इनके बनने से स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित लोगों तथा चिह्नित ग्राम पंचायतवासियों को बुनियादी स्वास्थ्य सेवाएं उनके गांव में ही मिल जाएंगी। इसके माध्यम से खासतौर से महिलाओं और बच्चों का आसानी से टीकाकरण हो सकेगा तथा किशोरियों को अधिक लाभ पहुंचाया जा सकेगा। अभी तक जनपद में 493 उपकेन्द्र चल रहे हैं जबकि इनके मिल जाने से उपकेंद्रों की संख्या 636 हो जाएगी।
नए प्रस्तावित 145 उपकेंद्र यहां पर खुलेंगे: जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक (डीसीपीएम) मोहम्मद खुवैद रजा ने बताया कि प्रस्तावित नए उपकेंद्र बदलापुर ब्लाक के डड़वा, कुधुवां, कृष्णापुर, बरैया, दुधौड़ा, कस्तूरीपुर, रारीकला, देवा पट्टी, बछारी, सलेखनपट्टी उर्फ बनगांव, बहरीपुर कला, नेवादा मुखलिसपुर में तथा बख्शा ब्लाक के सराइ त्रिलोकी, बखोपुर, केउटली कला, बरपुर, उमरछा, सडे़री, चउखड़ा, चक पटइला में। बरसठी ब्लाक अंतर्गत सहादतपुर, पूरे फगुई, चौर, असावन, रसुलहा, गनेशपुर, सरावा में। धर्मापुर ब्लाक के गोविंदपुर मनिहा, चौकी पिलखुवा, मुहम्मदपुर कंध, चौकीपुर, सरेमू में।
डोभी ब्लाक के करनेहुआ उचेहुआ में तथा जलालपुर ब्लाक के करदहा, कोर्री, ऊदपुर, कुसाव में खुलेंगे। करंजाकला ब्लाक के अतरही, देवकली, छुंछा, बहाउद्दीनपुर, हरखमलपुर, पारापट्टी, खतीरपुर भैंसा, कोहरा सुल्तानपुर, दल्हनपुर, किसुनपुर, कोहरा, गौसपुर चौकियां, जमुहाई बरैया काजी में। केराकत ब्लाक के पौनी गांव में। खुटहन ब्लाक के खेतबपुर, कसियापुर, खानपुर, गुलारा, कदीरापुर, अहरपुर, रुस्तमपुर, मोहीउद्दीनपुर और बद्दोपुर में। मछलीशहर ब्लाक के बसेरवा, मुजार, विशपालपुर, करौंदा, मेधपुर बनकट में। मड़ियाहूं ब्लाक के मिरजापुर, भुलाईपुर, कटेसर, उतराई, कुथली, राजमालपुर,
मनिकापुर में। महराजगंज ब्लाक के केवटली और खजुरन में। मुंगराबादशाहपुर के सजाईकला खुर्द, सभनियांव, रामपुर भोदी, छनेहटा, कुररिया, पकारी, बीरबलपुर सोनगरा में। मुफ्तीगंज ब्लाक के अमारा और विजयीपुर मेें। रामनगर ब्लाक केे करमउवा खास, परमलपट्टटी, राजापुर, भरहूपुर, बसापुर, तरती, दुबान, रसुल्हहा में। रामपुर ब्लाक के भोरा, कठवतिया, अकोपुुुर, पृथवीपुर, गंधौना, बिकापुर में।सिकरारा ब्लाक के लखेसर, मझौली, भरसनवा, बिशुनपुर गुजारा, कुंवरदा, सिकंदरा गांव में। सिरकोनी ब्लाक के धनेजा, गोंडा खास, रसूलपुर सुंगुलपुर, गहोरा, खलीलपुर, हंसेपुर, बसीरपुर गांव में।
सोंधी ब्लाक के सिथुआपारा, रसूलपुर, बड़ागांव, बरंजी, दानापुर, सिधाई, मवई, मदरहा, उराली, कलापुर, भरोथा, अरगूपुर खुर्द, धधवारा कला तथा जनासेपुर गांव में। सुइथाकला ब्लाक के बंधगांव, सेखपुर, भुसउरी, लउंडा, कटघर, गंजौली, बिरइली गांव में। सुजानगंज ब्लाक के मथुरा, तारापुर, सादीकला, बेर्रा, सेखानगर, सकारा नं.2, गौहानी, बउराई, मधुपुर और बराई गांव में खोलने के लिए प्रस्तावित हैंं।
जिले में ब्लॉक वार अभी तक चल रहे उपकेंद्रों की संख्या: वर्तमान समय में 491 उपकेन्द्र जिले में हैं जिनमें से 22 बदलापुर, 24 बरसठी, 22 बख्शा, 13 धर्मापुर, 25 डोभी, 21 जलालपुर, 23 करंजाकला, 29 केराकत, 24 खुटहन, 29 मछलीशहर, 24 महराजगंज, 26 मड़ियाहूं, 18 मुफ्तीगंज, 23 मुंगराबादशाहपुर, 23 रामनगर, 25 रामपुर, 22 सिकरारा, 20 सिरकोनी, 34 सोंधी, 22 सुइथाकला और 22 सुजानगंज में चल रहे हैं।