बोलेरो के धक्के से बाइक सवार पेट्रोल पंप मैनेजर की मौत
संकल्प सवेरा,नौपेड़वा(जौनपुर) बक्शा थाना क्षेत्र के पुरेरामजी गांव के पास स्थित सोनानंदन पेट्रोल पम्प के मैनेजर की बोलेरों के धक्के से मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने बोलेरो व शव को कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है।
केराकत थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव निवासी 32 वर्षीय सुमित कुमार सिंह बक्शा स्थित सोनानंदन पेट्रोल पम्प पर बतौर मैनेजर देखरेख कर रहें थे। सुमित सोमवार को करीब तीन बजे जौनपुर की तरफ से बाइक से पम्प पर जा रहे थें।
जैसे ही वे पम्प पर पहुँच बाइक सहित मुड़ने का प्रयास किये पीछे से आ रही तेजगति से बोलेरो के धक्के से बाइक सहित दूर जा गिरे। गम्भीर रूप से घायल सुमित को पम्पकर्मी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।












