हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने बरईपार से मछली शहर सड़क मरम्मत को लेकर दिया ज्ञापन
संकल्प सवेरा बरईपार ( जौनपुर ) बरईपार से मछली शहर सड़क के मरम्मत को लेकर हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी के नाम लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता संजय कुमार को ज्ञापन दिया ।
और हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने अवगत कराया कि बरईपार से मछली शहर सड़क बहुत ही जर्जर हो चुका हैं गड्ढा युक्त हो चुका हैं इस मार्ग की हालत यह हो चुकी है यहां पैदल चलना तो दूर गाड़ी चलाना भी दुश्वार हो गया है बारिश के मौसम में हालत बद से बदतर हो गया है जबकि बरईपार से मछली शहर विकासखंड और थाना होने के बावजूद भी लोक निर्माण के अधिकारी इस सड़क को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं जबकि बरईपार से मछली शहर की दूरी 8 किलोमीटर है कई गांव इस सड़क के किनारे बसे हुए हैं मछली शहर विकासखंड होने के नाते यहां पर कई लोगों का प्रतिदिन आवागमन होता रहता है इस मार्ग पर गड्ढे होने की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं दो पहिया वाहन गड्ढे में चलने से लोग फिसल कर गिर जा रहे हैं लोगों के लिए सड़क पर चलना जोखिम भरा हो गया है ।
दूसरी सड़क बरईपार से सुजानगंज भी गढ्डा उक्त और जर्जर हो गया है ,दोनों सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए ज्ञापन दिया गया और हियुवा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि जल्द ही निर्माण कार्य आरंभ नहीं हुआ तो हम सब सड़क जाम करने के लिए मजबूर होंगे । ज्ञापन देने वाले लोगों में हिंदू युवा वाहिनी के मछली शहर अध्यक्ष अजय मिश्र हर्ष मिश्रा रोहित तिवारी सौरव उपाध्याय आदि थे












