संकल्प सवेरा,लखनऊ. अक्सर अपने बयानों से चर्चा में बने रहने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर से सुर्खियां बटोरने वाला बयान दिया है. हरदोई में कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे सुभासपा सुप्रीमो ने कहा कि यदि उनकी उत्तर प्रदेश में सरकार बनती है तो वह अलग-अलग जातियों के नेताओं को 5 सालों में 5 मुख्यमंत्री बनाएंगे. साथ ही 1 साल में 4 डिप्टी सीएम बनाएंगे.
ओम प्रकाश राजभर ने इस दौरान भाजपा पर हमला करने के साथ ही निषाद पार्टी के संजय निषाद के बेटे को भी नहीं बख्शा. उन्होंने कहा कि भाजपा में भीख क्यों मांग रहे? हमारे पास आओ. हम तुम्हें मुख्यमंत्री बना देंगे. भाजपा वोट विहीन हो चुकी है ऐसे में सुभासपा की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता.












