जौनपुर,संकल्प सवेरा : नगर पालिका परिषद जौनपुर में अमृत योजना के तहत शहर में विभिन्न चरणों में पाइप लाइन बिछाने का कार्य कराया जा रहा है। इसमें प्रथम व द्वितीय चरणों में कराए गए कार्यों में कहीं बजट तो कहीं भूमि न मिलने के कारण काम रुका हुआ है। तीसरे व चौथे चरण का पिछले वर्ष भेजे गए प्रस्ताव को कोरोना के कारण स्वीकृति नहीं मिल सकी। ऐसे में कार्यदाई संस्था जल निगम की तरफ से बजट का इंतजार किया जा रहा है।
प्रथम चरण में कराया जा रहा कार्य
अमृत योजना के तहत प्रथम चरण में पाइप लाइन का प्रस्ताव वर्ष 2017 में शासन को भेजा गया था। इसकी स्वीकृति वर्ष 2018 में हुई। इसके तहत छह करोड़ 28 लाख रुपये का बजट स्वीकृत हुआ। इसमें एक करोड़ 22 लाख के बजट का अंश नगर पालिका परिषद को देना है। शुरुआत में पहले जहां चांदमारी में ट्यूबवेल व पानी की टंकी बननी थी, जिसको भूमि विवाद के कारण पुलिस लाइन में बनाया गया। इसकी क्षमता 10 लाख लीटर की है। प्रस्ताव के तहत इसमें नगर के वाजिदपुर दक्षिणी, नईगंज, कलीचाबाद वार्ड में कुल 30 किमी पाइप लाइन बिछानी है, इसके सापेक्ष 22 किमी पाइप लाइन ही बिछाई जा सकी है। इस काम को पूरा करने का लक्ष्य दिसंबर 2020 रखा गया था।
द्वितीय चरण में कराया जा रहा कार्य
योजना के द्वितीय चरण में 12 करोड़ की लागत से नगर के बलुआघाट, रासमंडल, टालगर टोला, पचहटिया, ख्वाजगी टोला वार्ड लिया गया है। इन सभी वार्डों में करीब 50 किमी पाइप लाइन बिछाई जानी है। इसमें दो ट्यूबवेल व पानी की टंकी बनवाई जानी है। एक ट्यूबवेल व साढ़े सात लाख लीटर के पानी की टंकी बलुआघाट में बनाई गई है। वहीं पचहटिया में ट्यूबवेल के लिए तीन बार बोरिग की गई, जिसमें तीनों बार खारा पानी आने के कारण बोर सफल नहीं हो सका। ऐसे में दूसरे स्थान की तलाश की जा रही है। लक्ष्य के सापेक्ष यहां महज 40 किमी पाइप लाइन व पांच करोड़ रुपये ही खर्च हो सके हैं।
67 करोड़ का प्रस्ताव कोरोना के कारण रुका
नगर पालिका परिषद जौनपुर क्षेत्र में तीसरे व चौथे चरण का प्रस्ताव एक साथ वर्ष 2019 में भेजा गया था। इसको प्रधानमंत्री जन विकास योजना के तहत 67 करोड़ के प्रस्ताव में नगर पालिका क्षेत्र के बढ़े हुए वार्ड जैसे कलीचाबाद, सैदनपुर, गंगापट्टी आदि क्षेत्रों में पाइप लाइन बिछाकर व ट्यूबवेल, पानी की टंकी बनाना है। जिसका बजट कोरोना के कारण स्थगित कर दिया गया है।
बोले अधिकारी..
शासन से बजट का इंतजार किया जा रहा है। बजट मिलने पर आगे का कार्य कराया जाएगा। कोरोना संक्रमण की वजह से भी कार्य काफी हद तक प्रभावित हुआ है।
-शैलेष यादव, अवर अभियंता, जल निगम।












