मुंगराबादशाहपुर जौनपुर ।स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव की दलित 20 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में न्यायालय के आदेश पर मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने चेयरमैन सहित चार के विरुद्ध धारा 376,3।2।यस सी ।यस टी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
इस संबंध में युवती ने तहरीर में बताया 11 मार्च 2020 को नाईबाजार स्थित पानी की टंकी पर बने कमरे में बुलाकर ले गए कहे कि तुम्हारी नगरपालिका में नौकरी लगवा दूंगा फिर चारो लोगो ने मेरे कपड़े उतारकर बारी बारी से बलात्कार किया
मैं इनलोगो के चंगुल से भागकर आकर आपबीती परिजनों को बताई जबकि मेरी शादी दो वर्ष पूर्व हो चुकी है न्यायलय के आदेश पर चेयरमैन शिवगोविंद ,अरविंद कुमार ,संत लाल सरोज ,आशीष साहू के विरुद्ध 376 ,3।2। ,यस सी ।यस टी के तहत मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है












