मछलीशहर : स्थानीय नगर के कोतवाली मोहल्ला के सभासदपति आसिफ मंसूरी द्वारा अपने वार्ड के लोगो को घरों में रखने वाले कूडेदान का तब बाटा गया l और सभी को निवेदन किया गया की घरों में निकलने वाले कूड़े को बाहर सड़क पर ना फेके l अपने घर का कूड़ा इस कूडेदान में रखे और जब नगर पंचायत के तरफ से मोहल्ले में कूड़ा लेने वाली गाड़ी आये इसतो उसी गाड़ी में लेजाकर कूड़ा डाल दे जिससे आपके घर के बाहर सफाई रहेगी और लोगो को गन्दगी से होने वाली बिमारियों से सुरच्छित रहेंगे l