सरकार और समाज के बीच हेतु बनी सेवा भारती जौनपुर विभाग संघ के विभाग प्रचारक संतोश ने कहा संघ सेवक समाज को जागरूक करने में लगी है और लोगों से लॉक डाउन का पालन करने घर गांव स्वच्छ रखने हाथ धुलने और प्रशासन शासन के साथ किताबों के सुझावों का पालन करने की सलाह दे रहे हैं इसके साथ ही असहाय लोगों को 500 लंच पैकेट वितरण कराने का संकल्प दिलवाया सेवा भारती के जौनपुर विभाग के विभागाध्यक्ष संजय पांडे महामंत्री रविशंकर ने बताया कि सेवा भारती के द्वारा संचालित सेवा रसोई जो रोडवेज स्थित उनके आवास पर संचालित है वहां प्रतिदिन थाना लाइन बाजार व कोतवाली पुलिस तथा संघ के स्वयंसेवकों द्वारा लोगों के बीच लंच वितरित किया जा रहा है खासतौर से रोज खाना बनाने वालों की सूची बनाई जा रही है इसी मौके पर खाने का निरीक्षण करते आज आजा लेने पहुंचे पूर्व प्रमुख सिरकोनी आशुतोष सिंह जागीरा बाद के सभासद विपिन सिंह विपिन सिंह रघुवंशी प्रेम प्रकाश सिंह सौरभ सिंह विक्की वेद प्रकाश सिंह शशि प्रकाश सिंह जनसंदेश का विशेष योगदान रहा रहा और संजय पांडे विभागाध्यक्ष के संरक्षण में देखरेख हुई











