केराकत, जौनपुर पीलीभीत में चल रहे 28 से 31 जनवरी तक सीनियर स्टेट बैडमिंटन टूर्नामेंट मैं शुभम यादव ने युगल डबल और मिक्स डबल्स दोनों में बनी चैंपियन।
मिक्स डबल्स में शुभम यादव और मयूरी यादव का फाइनल मुकाबला कपिल चौधरी और सलोनी शर्मा से था जिसमें 21-15,24-26,21-18 से हरा के फाइना जीता। और डब्लास में गाजियाबाद के शुभम और हिमाशु मिताल को 21-15,21-16 से हरा के फाईन जीता।
पीलीभीत में चल रहे सीनियर स्टेट बैडमिंटन टूर्नामेंट में पूरे उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने भाग लिया था
शुभम यादव बहुत ही अच्छे बैडमिंटन खिलाड़ी हैं जो कि नाही प्रदेश, देश जबकि दूसरे देशों में भी जाकर अपने जिला, प्रदेश व देश का नाम रोशन करते रहे हैं। शुभम अपनी जीत का सारा श्रेय अपने माता पिता अपने बड़े भाई अमित प्रसाद यादव प्रधानाचार्य स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल और अपने सारे जौनपुर वासियों को देते हैं जो कि उनको हर समय सपोर्ट करते हैं और उनके साथ हमेशा खड़े रहते हैं