दरोगा ने पीड़ित से मामले के सुल्ह के लिए बनाया दबाव
जलालपुर—क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव बाजार में व्यापार मंडल अध्यक्ष अनुराग वर्मा के घर गुरूवार को सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर पुरानी रंजीश को लेकर बाजार के ही दिलीप अग्रहरी उर्फ बबलू ने अपने चचेरे भाई राजू को विक्रम टेम्पो से अनुराग व उनके बच्चे को जान से मारने के नियत से आटो दुकान में घुसा दिया था।जिसमें उनका पुत्र अभिषेक वर्मा (5बर्ष)जसी सोनी (12वर्ष)इच्छा सोनी(8वर्ष)विद्यालय जाने के लिए बस का इन्तजार कर रहे थे जो बाल-बाल बच गए।मुकदमा दर्ज होने के बाद हल्के के दरोगा जुगल किशोर राॅय ने व्यापार मंडल अध्यक्ष अनुराग वर्मा से सुल्ह करने के लिए दबाव बनाने लगे।अनुराग वर्मा ने सुल्ह करने से मना किया तो अपने वर्दी का रौब झाड़ने लगे।जिससे क्षुब्ध होकर उन्होने अपने बेटे अभिषेक वर्मा व सैकड़ो बाजार वासियों के साथ अपने दुकान के सामने एनएच 56 मार्ग पर बैठकर जाम लगा दिया।उन्होने प्रसाशन ने दिलीप अग्रहरी,राजू अग्रहरी,रोहित अग्रहरी,सत्यम् अग्रहरी को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग करने लगे।और ऐसे दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाए।उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष/जिलाध्यक्ष इन्द्रभान सिंह इन्दु से फोनवार्ता होने पर उनकी जल्द गिरफ्तारी का आश्वाशन मिलने के बाद जाम को खत्म कर दिया।श्री वर्मा का कहना है कि चारो अपराधी अभी बेखौफ घुम रहे हैं।उन्होने जान से मारने की भी धमकी दी है।उन्होने अपने और अपने परिवार के सुरक्षा के लिए नवागत पुलिस अधिक्षक अशोक कुमार तृतीय से सुरक्षा की गुहार लगाया है।ज्ञात हो इन चारो का भाई पप्पू अग्रहरी कुख्यात अपराधी था जो पुलिस इंकाउन्टर मे आठ साल पहले मारा गया था।
त्रिलोचन बाजार में हल्के के दरोगा ने कल के मैटर को लेकर व्यापार मंडल अध्यक्ष से ही बतमीजी से बात किए।जिसको लेकर व्यापार मंडल अध्यक्ष व बाजार वासियों ने मेन हाइवे जाम कर दिया।20 मिनट बाद जाम को स्वय खोल दिया गया।आटो चालक के भाई ने व्यापार मंडल अध्यक्ष व भाइयों को जान से मारने की तहरीर थाने पर दिए।एसओ ने हल्का धारा लगा दिए।मामले को हल्के मे ले रहे हैं।अगर सर्राफा व्यापारी के परिवार को कुछ होता है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा।एसओ महोदय भी एक भी बार पीड़ित के घर नही आए।इससे पहले भी पीड़ित के घर लूट और तीन हत्याऐं हो चुकी है।उसके बाद भी उसको गिरफ्तार नही किया गया।उसका एक भाई पुलिस एंकाउन्टर मे मारा गया।उसके अन्य भाई अपराधी प्रवित्ती के हैं।