जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस पर 96 शिकायतो में से 3 निस्तारित
मछलीशहर,संकल्प सवेरा( जौनपुर )तहसील के सभागार में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस कार्यक्रम में जिलाधिकारी दिनेश चंद्र सिंह के समक्ष अपनी फरियाद को लेकर लोगो 96 लोगो ने प्रार्थना पत्र दिया ।मौके पर तीन मामले का निस्तारण किया गया।बाकी मामले में संबंधित विभाग को जांच कर निस्तारण करने का आदेश दिया गया। भूमि संबंधित मामले ज्यादा रहे सुरेन्द्र प्रसाद ने शिकायत किया की बगैर मीटर रीडिंग लिए मनमाना बिजली का बिल आ रहा हैं उनका कहना है कि नवम्बर माह तक सही बिल आया है एक्सियन बिजली विभाग को मामले के निस्तारण करने का आदेश जारी किया ।
रसूलपुर गांव निवासी मुसहर बस्ती की महिलाओं के समूह ने प्रधानमंत्री आवास की मांग की। जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान को लेते हुए को लेते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को भूमि और खंड विकास अधिकारीसचिन कुमार भारती को भवन बनाने के लिए योजना की धनराशि अवमुक्त करने का निर्देश दिया।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी लक्ष्मी सिंह,बी एस ए गोरखनाथ,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ, क्षेत्राधिकारी परमानंद कुशवाहा तहसीलदार अजीत कुमार ,डी एस ओ,एक्सियन बिजली मछलीशहर, बी डी ओ सचिन कुमार भारती समेत सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।