जौनपुर: सिकरारा ब्लॉक की बिसावां मदिकबाग गाँव निवासी राकेश कुमार सिंह की पुत्री सौम्या सिंह नीट की परीक्षा उतीर्ण की है।
सौम्या 1227 रैंक के साथ 650 अंक प्राप्त की है। सफलता अर्जित करने वाली सौम्या वाराणसी जेआरएस कोचिंग के डायरेक्टर ओपी सिंह की भतीजी है। पिता राकेश बक्शा एवं महराजगंज ब्लॉक के जेई है जबकि मां संजू सिंह गृहिणी है। समाचार मिलते ही गाँव में खुशी छा गई।