Sankalp Savera दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले हर दिन अमेरिका में सामने आ रहे हैं. वहीं हर दिन कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें ब्राजील में हो रही है.
Coronavirus: दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस का कोहराम तेजी से जारी है. दुनिया में अबतक 213 देश कोरोना संक्रमण की चपेट में है. पिछले 24 घंटे में 2.36 लाख नए मामले सामने आए हैं, जबकि 5,468 लोगों की मौत हो गई. कोरोना संक्रमण के आंकड़ों पर नजर रख रही वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनिया में एक करोड़ 41 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं, जबकि मरने वालों की संख्या पांच लाख 99 हजार के पार पहुंच गई है.
हालांकि ठीक हो रहे मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है और अबतक 84 लाख से ज्यादा लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं. दुनियाभर में अभी भी 51 लाख एक्टिव केस हैं और इनका इलाज जारी है.