जिला पंचायत जौनपुर पूरे जिले में करा रहा फागिंग
संकल्प सवेरा, जौनपुर। डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला सिंह ने रोकथाम के एहतियाती इंतजाम तेज कर दिए हैं। संचारी रोगों की रोकथाम एवं डेंगू के प्रभाव को रोकने के लिए कई दिनों से फॉगिंग मशीन, हैंड फॉगिंग मशीन और एंटी लार्वा का छिड़काव करा रही है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला धनंजय सिंह ने जिला पंचायत को पूरे जिले में सघन फागिंग और एंटी लार्वा के छिड़काव के निर्देश दी है।
जिला पंचायत द्वारा इन क्षेत्रों में हुई फागिंग
डेंगू से बचाव के लिए जिला पंचायत जौनपुर द्वारा पिछले लगभग 25 दिनों से जिला पंचायत द्वारा आधा दर्जन गाड़ियों द्वारा जौनपुर के आस पास,बदलापुर, महराजगंज,नोपैडवा, मडियाहू, बरसठी, रामपुर,जमालपुर,केराकत, डोभी,चंदवक, मुफ्तीगंज, गौराबादशाहपुर, धर्मापुर, त्रिलोचन महादेव,जलालपुर, जफराबाद, सिरकोनी,सिकरारा, पवारा सहित आदि छेत्रों में लगातार फॉगिंग कराई जा रही है।
श्रीकला धनंजय सिंह ने लोगो से किया अपील
श्रीकला सिंह ने कहा कि आप बस साथ दीजिए, आस-पास सफ़ाई रखिए, डेंगू से हम लड़ेंगे भी और जीतेंगे भी।
डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी से बचने के लिए बरतें यह सावधानी घर में साफ-सफ़ाई का ध्यान रखें।
सोते समय मच्छरदानी का उपयोग अवश्य करें।
पूरे शरीर को ढंकने वाले कपड़े पहनें एवं कमरों की साफ-सफ़ाई के साथ उसे हवादार रखें।
अपने आस-पास गंदगी जमा न होने दें।
खाली बर्तन एवं सामानों में पानी जमा नहीं होने दें।
डेंगू के लक्षण मिलने पर तुरंत ही नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें।