जौनपुर उत्तर प्रदेश का विधान सभा चुनाव नजदीक है इसको देखते हुए सभी पार्टी के प्रत्याशियों ने अपनी अपनी ताकत झोंक दी है इस दौरान प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव पंकज शुक्ला ने भी जफराबाद के विभिन्न विभिन्न ग्रामसभा को दौरा कर मतदाताओं को रिझाने में लगे हैं जहां पर मतदाताओं ने एक स्वर में कहा जफराबाद विधानसभा की ललकार पंकज शुक्ला अबकी बार
।। पंकज शुक्ला ।।
371, ज़फ़राबाद, विधानसभा
प्रदेश सचिव/प्रवक्ता
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी “लोहिया”












