हर्ष फायरिंग का विरोध करने वाले युवक को मारी गोली ,एक युवक की मौत
फायरिंग करने वाले अधेड़ सहित दो घायल काफी देर बाद शादी हुई सम्पन्न
मुंगराबादशाहपुर,संकल्प सवेरा । स्थानीय थाना क्षेत्र के सीमावर्ती जिले प्रयागराज फूलपुर कोतवाली के चकरा अलीपुर गांव में बुधवार की शाम गाजीपुर ,थाना मान्धाता प्रतापगढ़ से आई बारात में बारातियो द्वारा द्वारपूजा के समय हर्ष फायरिंग करने का विरोध करने पर एक बाराती ने दूसरे बाराती पर फायरिंग कर दिया जिससे वह लहूलुहान हो गया जिससे 25 वर्षीय की यस आर एन अस्पताल पहुचने से पहले ही मौत हो गयी देखते ही देखते अफरातफरी मच गई
लोगो ने फूलपुर पुलिस को सूचना दे दिया ।इस संबंध में प्राप्त विवरण के अनुसार चकरा अलीपुर निवासी शीतला प्रसाद सिंह की पुत्री की बारात गाजीपुर थाना मान्धाता प्रतापगढ़ से बुधवार की शाम आयी बारात में नास्ता के बाद द्वारपूजा का कार्यक्रम चल रहा था इतने में गाजीपुर थाना मान्धाता निवासी सुभाष चंद्र ने हर्ष फायरिंग करना शुरू कर दिया जिसका कुछ बारातियो ने विरोध किया तो उसने हरखपुर थाना मान्धाता निवासी 25 वर्षीय जितेंद्र सिंह उर्फ भीम सिंह व गाजीपुर मान्धाता निवासी 30 वर्षीय भानु सिंह के फायरिंग कर दिया जिससे जितेंद्र सिंह व भानु सिंह लहलुहान हो गए
तत्काल बारातियों ने फूलपुर कोतवाली को फोन कर घटना की जानकारी दी मौके पर पहुचे सी ओ फूलपुर रामसागर,व कोतवाल अमित कुमार राय ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर भर्ती कराया जितेंद्र कुमार यस आर एन अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी उधर फायरिंग करने वाले आर्मी रिटायर्ड सुभाष चंद को बारातियो ने खूब पिटाई कर दी लगभग दो घंटे तक अफरातफरी का माहौल हो गया उसके बाद किसी तरह शादी विवाह का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ और भोर में दुल्हन विदा हुई कोतवाल फूलपुर ने बताया फायरिंग करने वाले आरोपी शुभाष चंद के विरुद्ध धारा 302,307 के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है












