नाबालिक किशोरी के साथ युवक ने किया दुराचार का प्रयास
पिता ने थाने में दी तहरीर
पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी
रिर्पोट ज्ञानप्रकाश
संकल्प सवेरा,सुरेरी(जौनपुर) स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने शुक्रवार को सुरेरी थाने पर प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि गांव के ही एक युवक द्वारा शौच के लिए गई उसकी नाबालिग पुत्री के साथ जबरन दुराचार का प्रयास किया गया। जब किशोरी घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई तो परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गया।
वही पीड़ित परिजन नाबालिग किशोरी को लेकर थाने पर पहुंचे और आरोपीत युवक के खिलाफ जबरन दुराचार के प्रयास का आरोप लगाते हुए लिखित तहरीर दी।वहीं स्थानीय पुलिस तहरीर के आधार पर आरोपित युवक के खिलाफ दुराचार के प्रयास सहित पास्को एक्ट का मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। वहीं शनिवार की सुबह उक्त मामले में आरोपित युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।












